भारत सरकार द्वारा मुफ्त आवास योजना PM Awas Yojana Apply Online में नागरिकों को रहने के लिए मकान तथा आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इस योजना में आवास निर्माण हेतु 1,50,000/- रुपये की सहायता सरकार द्वारा दी जाती हैं।

पीएम आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 2015 में केंद्र सरकार द्वारा की गई थी। योजना का उद्देश्य देश के ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में रह रहे बेघर तथा झुग्गी झोपड़ी या अन्य प्रकार के कच्छे मकान में रहने वाले लोगों को पक्का मकान उपलब्ध करवाना हैं। इसके लिए केंद्र तथा राज्य सरकार मिलकर योजना का संचालन कर रही हैं।
उद्देश्य पूर्ति के लिए सरकारी जमीनों पर आवास निर्माण तथा दूरस्थ इलाकों व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आवास निर्माण हेतु आर्थिक सहायता दे रही हैं। इसका विवरण नीचे दिया जा रहा हैं।प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दो उपयोजनाओं का संचालन किया गया हैं।
पीएम शहरी आवास योजना
पीएम आवास योजना में शहरी क्षेत्र में आवास निर्माण हेतु यह योजना चलाई गई हैं। पीएम शहरी आवास योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर तथा कच्चे मकान में रह रहे लोगों को आवास निर्माण हेतु 1.50 लाख रुपये की सहायता प्रदान कर रही हैं। इसके साथ ही सरकार पात्र लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत 70,000/- रुपये तक का लोन बिना किसी ब्याज दे उपलब्ध करवा रही हैं जिसका भुगतान किस्तों के माध्यम से किया जा सकता हैं। पीएम शहरी आवास योजना की अधिक जानकारी आप ऑफिसियल वेबसाइट pmay-urban.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।
पीएम ग्रामीण आवास योजना
केंद्र सरकार द्वारा जारी पीएम आवास योजना के अंतर्गत यह ग्रामीण आवास योजना हैं। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को उपयुक्त आवास बनाने हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती हैं। योजना के अंतर्गत आवास निर्माण के लिए केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से कुल 1.20 लाख रुपये की राशि दी जारी हैं। शहरी आवास योजना के जैसे ही इसमें भी लाभार्थी आवास निर्माण के लिए अन्य आर्थिक सहायता के रूप में ब्याज रहित लोन प्राप्त कर सकता हैं।
बिना ब्याज 5,00,000/- का लोन, जी हाँ! CM Yuva Udyami Yojana जल्दी इस योजना में आवेदन करें और लोन प्राप्त करें।
आवास योजना के लिए पात्रता
- पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- आश्रय विहीन परिवार
- निराश्रित व्यक्ति
- कानूनी रूप से रिहा किए गए मजदूर
- आदिम जनजातीय समूह के लोग
- भूमिहीन परिवार जो मजदूरी करके मात्र जीवन व्यापन का खर्चा जुटा पाते हो।
- ऐसे परिवार जिनमें 16 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक का कोई वयस्क सदस्य ना हो।
- ऐसे महिला प्रधान परिवार जिनमें कोई भी वयस्क पुरुष सदस्य ना हो जिसकी आयु 59 वर्ष से कम हो।
- इसके साथ ही योजना में ऐसे परिवारों को भी सम्मिलित किया गया हैं जिनमें 25 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी साक्षर (पढ़ा लिखा) सदस्य ना हो।
अपात्रता:-
- योजना के अंतर्गत ऐसे परिवार अपात्र माने गए हैं जिनका कोई सदस्य किसी सरकारी सेवा में लाभ के पद पर कार्यरत हैं।
- ऐसे परिवार जिनके पास 50,000/- रुपये से अधिक सीमा का किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हो।
- जिनके पास 2 एकड़ से अधिक भूमि हो।
- परिवार का स्वयं का लैंडलाइन टेलीफोन हो।
- रेफ़िजरेटर हो।
- ऐसे परिवार जिनके किसी भी सदस्य की मासिक आय 10,000/- रुपये से अधिक हो।
- इसके साथ ही योजना में उन परिवारों को भी अपात्र माना गया हैं जिनके पास स्वयं का कोई मोटर चलित वाहन हो।
PM Awas Yojana Apply Online Process
पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने नज़दीकी कार्यालय से ऑफलाइन आवेदन करना होता हैं। इसके लिए आपको जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करवाना होता हैं।
यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में आवेदन करना चाहते हैं तो आप अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत कार्यालय या पंचायत समिति कार्यालय से आवेदन कर सकते हैं।
लेकिन यदि आप शहरी क्षेत्र से आवेदन करना चाहते हैं तो आप नगरपालिका कार्यालय या नगर निगम कार्यालय से आवेदन जमा करवा सकते हैं। आवेदन जमा करवाने के बाद योजना की प्रोसेस के आधार पर आपको लाभ प्रदान किया जाता हैं।